
मर जाएं
Lyrics
हर लम्हा देखने को
तुझे इंतज़ार करना
तुझे याद करके अक्सर
रातों में रोज़ जगना
बदला हुआ है कुछ तो
दिल इन दिनों ये अपना
काश वो पल पैदा ही न हो
जिस पल में नज़र तू ना आये
काश वो पल पैदा ही न हो
जिस पल में नज़र तू ना आये
गर कहीं ऐसा पल हो
तो इस पल में मर जाएं
मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं
तुझसे जुदा होने का तसवुर
एक गुनाह सा लगता है
जब आता है भीड़ में अक्सर
मुझको तन्हा करता है
ख़्वाब में भी जो देखले ये
रात की नींदें उड़ जाए
मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं
मर जाएं मर जाएं
मर जाएं हो मर जाएं
More Lyrics